Published by : BST News Desk
शिव सेना युवा मोर्चा की बैठक हैबोवाल कलां स्थित पार्टी के मुख्यालय में की गई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरडी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एसडी पुरी ने कहा कि पिछले दिनी खन्ना के शिवपुरी मंदिर में जो लूटपाट और बेअदबी की घटना हुई है। इससे पूरे हिंदू समाज में रोष की थी हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा था। पंजाब में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पंजाब पुलिस ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया।
पुरी ने कहा कि पंजाब पुलिस को बहादुर पुलिस के नाम से जाना जाता है। जिसका उदहारण हम पर कई बार देश-विदेश के आतंकियों द्वारा हमारे घर और दफ्तर को निशाना बनाने की कोशिश की गई। वहीँ टारगेट किलिंग के आतंकियों द्वारा हमपर करीब 5 बार हमला करने की कोशिश की गई। जिसका खुलासा पंजाब पुलिस, सीबीआई और एनआईए ने अपनी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। पंजाब पुलिस इन देश विरोधी ताकतों को जवाब देने के लिए हर संभव प्रयास करती रही हैं और समय समय पर हमें सूचित भी किया जाता रहा है।
पुरी ने कहा कि हम सभी को पुलिस का सहयोग करना चाहिए और पंजाब में ड्रग्स और आतंकवाद के कोढ़ को दूर करना चाहिए। जो हर दिन लोगों की जान ले रहा है। पुरी ने कहा कि शिवसेना युवा मोर्चा की पूरी टीम पंजाब पुलिस के साथ पूर्ण सहयोग कर हर तरह की बुराई को दूर करने के लिए हर संम्भव प्रयास करने को तैयार है।
0 टिप्पणियाँ