चंदन शर्मा नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की महिला और बच्चो की स्पेशल पुलिस यूनिट ने मौजपुर आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर 17 जून से 26 जून के बीच कृष्णा मंदिर धर्मशाला में आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण और केरियर काउंसलिंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया। दिल्ली पुलिस की तीन महिला ट्रेनर्स हेड कांस्टेबल नीतू और सिपाही शशि और शीतल द्वारा सुबह 6.30 से 7.30 तक सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग दी गईं साथ ही सभी को दिल्ली पुलिस की (TATPAR APP) डाउनलोड कराई गई। कैंप में 200 लड़कियों और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस से एसीपी वीरेंद्र पुंज ने प्रतिदिन प्रतिभागियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने में सहायक सूत्र विज़न टाइम प्लानिंग मैनेजमेंट प्रैक्टिस और सेल्फ एवलुएशन तत्वों के बारे में बताया की कैसे आने वाले 5 वर्षो का निवेश अच्छा परिणाम देगा। उन्होंने बताया की खुद गलती करने से जरूरी दूसरे के अनुभव से लाभ उठाए। जीवन में एक असफल मगर मेहनती व्यक्ति द्वारा दिया गया मार्गदर्शन एक सफल व्यक्ति द्वारा दिए गए टिप्स से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
इस आयोजन से केवल 200 प्रतिभागी ही नही बल्कि 200 परिवार जुड़े। सभी ने प्रण लिया की कानून का कायदा शिक्षा का फायदा सुरक्षा का वायदा और रोजगार का सहारा मार्ग पर चल कर ही घर परिवार नगर राज्य और भारत को नशामुक्त भ्रष्टाचार मुक्त सुरक्षित बनाया जा सकता है। समारोह के समापन पर बच्चो ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए इस आयोजन में डॉक्टर अमित शर्मा एवम उनकी टीम ने सभी जरूरी व्यवस्था जलपान सहित की।
0 टिप्पणियाँ