Published by:- Raj Kumar
दुनियाभर में छाया भारत का ‘नया चेहरा’
- सोशल मीडिया में धूम मचा रही है सिमरन जैन
- 8 मिलियन से भी ज्यादा हैं फॉलोअर्स
क्या आपको पता है, दुनियाभर में Youtuber's की धूम मची हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ये Youtuber's अपने हुनर का जलवा दिखाकर लाखों-करोड़ा की कमाई कर रहे हैं, साथ ही दुनियाभर में बड़ा नाम भी कमा रहे हैं। किसी जमाने में लोगों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिये बहुत भटकना पड़ता था, लेकिन जबसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का आगमन हुआ है, तब से हुनरमंद लोगों की बल्ले-बल्ले हो गई है...अब भारत की जानी-मानी Youtuber सिमरन जैन को ही देख लीजिये...ये आगरा की लड़की अपने हुनर के बदौलत पूरी दुनिया में नेम और फेम कमा रही है। सिमरन अपने Youtube वीडियो और सोशल एप ‘मौज’ के जरिये लाखों लोगों का मनोरंजन तो कर ही रही हैं, साथ ही अपने चाहने वालों की बहुत बड़ी लाइन भी खड़ी कर रही हैं।
सपनों को मिला पंख
30 अगस्त 1998 को आगरा में जन्मी सिमरन ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह सोशल मीडिया में अचानक धूम मचाने लगेगी और सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगेगी। सिमरन कहती हैं कि सोशल मीडिया ने मानो मेरे सपनों को पंख दे दिये हों...मैंने जब शुरू में वीडिया बनाया तो लोगों को ये वीडियो पसंद आने लगे और प्रतिक्रियाएं आने लगी..जिससे प्रेरित होकर मैं और नया सोचने लगी...लोगों के सामने नई चीजों को प्रस्तुत करने लगी, और धीरे-धीरे जिंदगी में इंद्रधनुषी रंग आने लगे...आज दुनिया मेरे पीछे पड़ी है...यानी मुझे फॉलो करने वालों की लंबी लाइन बढ़ते जा रही है।
नौकरी के दौरान वीडियो बनाया
सिमरन ने बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उसे अंतिम वर्ष में रहते हुए प्लेसमेंट मिल गई थी। सिमरन ने 3 महीने की नौकरी के दौरान वीडियो बनाना शुरू किया, और उसे अच्छी प्रतिक्रिया मिले लगी। तब सिमरने ने लोगों के लिये प्रेरित करने वाले और सकारात्मक फैलाने वाले वीडियो डालने शुरू किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गये और धीरे-धोर उनके फॉलाअर्स बढ़ने लगे। सिमरने कहती हैं कि काम के साथ-साथ वीडियो बनाने का शौक रंग लाया और देखते ही देखते मैं अपने वीडियो के सहारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऊंचाइयां पकड़ने लगी। सिमरन ने बताया कि पहले मैं टिक टॉक पर वीडियो बनाती थी लेकिन भारत सरकार ने टिक टॉक पर बैन लगा दिया तब से मैं यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल एप पर सक्रिय होने लगी। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर देखते ही देखते फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई कि मैं हैरान रह गई। वह कहती है कि मेरा हुनर और मेरा शौक यहां परवान चढ़ने लगा है, मैं अपनी अंदर की छिपी प्रतिभा को लोगों को सामने प्रस्तुत किया, जिसका परिणाम बहुत शानदार रहा है। लोगों को मेरी चीजे पसंद आने लगी और मैंने लोगों के स्वाद को भी पकड़ लिया, कि लोग क्या पसंद करते हैं, साथ ही मैंने R&D करके नये-नये तरह के मोटिवेशनल वीडियो, कॉमेडी, ट्रैवलिंग ब्लॉग्स आदि शूट करने लगी है। आज लोग इन चीजों को बहुत पसंद कर रहे हैं, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि लोग मेरे वीडियोज से प्रोत्साहित होते हैं और मेरे चैनल की माउथ मार्केटिंग भी करते हैं।
मॉडलिंग की दुनिया में भी पहचान
आज सिमरन मॉडलिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही है, खासकर वह मोटिवेशनल वीडियो, कॉमेडी ट्रैवलिंग, ब्लॉग्स आदि शूट करती हैं, जिसके जरिये उनकी मॉडलिंग करने की प्रतिभा भी दिन-पर-दिन निखर रही है। बता दें कि आज सिमरन के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर भी 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। इसके अलावा सोशल एप मौज पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। सिमरन कहती हैं कि अब वह मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ रही है, इसे आर्ट के नजरिये से दुनिया के सामने लाना चाहती है, उनका कहना कि मॉडलिंग भी कला...बस उसे प्रस्तुत सही तरीके से करना चाहिये...मॉडलिंग में खुद के सौंदर्य को ही नहीं बल्कि आप अपने पूरे व्यक्तित्व को प्रस्तुत करते हैं...इसमें फूहड़ता नहीं, बल्कि सुंदर संदेश होना चाहिये।
सोशल वर्क भी पसंद है
सिमरन को सोशल मीडिया ही पसंद नहीं है बल्कि उन्हें सोशल वर्क भी बहुत पसंद है। सिमरन अपने काम से समय निकाल कर समाज सेवा में भी सक्रिय है। सिमरन कहती है कि भगवान ने मुझे दिया है तो बदले में मुझे भी समाज को कुछ देना चाहिये। सिमरन हमेशा गरीब बच्चों की मदद के लिये आगे रहती हैं साथ ही अनाथ आश्रम और बेसहारा लोगों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहती हैं। सिमरन कहती हैं- जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है समाजसेवा का भाव। निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद और समाजसेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है। समाजसेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं रहती। यदि पद लिया हो तो उसका महत्व समझकर अपने दायित्व का निर्वहन करना ही सच्चे समाजसेवी का धर्म होता है। सिमरन का मानना है कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए। जो लोग समाज सेवा करते हैं वह सदैव प्रसन्न रहते हैं। उनका नाम होता है। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में पैसा रुपया कुछ साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। हमेशा याद रखो कि समाज में जो लोग परेशान हैं उनकी मदद करो तो आत्मिक सुख का अनुभव होगा।
0 टिप्पणियाँ