जयपुर/जैसलमेर, 29 अप्रैल। जैसलमेर जिले की झिंझनियाली थाना पुलिस की टीम ने 2 दिन पहले करडा गांव में रंजिश के चलते लाठी-तलवार से हमला कर एक व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश करने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी गिरधर सिंह पुत्र रिडमल सिंह (48), नरेंद्र सिंह पुत्र तने सिंह (28) व जुझार सिंह पुत्र मुल्तान सिंह (30) निवासी करड़ा थाना झिंझनियाली को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 26 अप्रैल को गुंजनगढ़ निवासी लीलू सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी कि आज सुबह करीब 11:00 बजे उसके चाचा छोटू सिंह अपने दोस्तों के साथ करड़ा गांव में सरकारी स्कूल के आगे खड़े थे। उसी समय एक बोलेरो कैंपर में गिरधर सिंह, नरेंद्र सिंह, जुझार सिंह एवं अन्य अपने हाथों में लाठियां व तलवार लिए गाड़ी से नीचे उतरे और उसके चाचा पर हमला कर दिया। सभी आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान आरोपी गिरधर सिंह ने चाचा पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हाथ और गर्दन पर किए गए वार से उसके चाचा गंभीर घायल होकर गिर गए। घायल अवस्था में चाचा छोटू सिंह को उनके साथी जैसलमेर हॉस्पिटल लेकर आए, जिनका इलाज जारी है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। एसपी चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह राजवी व सीओ राजेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं डीसीआरबी प्रभारी भीमराव सिंह व एसएचओ सुरजाराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आपस में सामंजस्य रखकर तकनीकी आधार पर आरोपी गिरधर सिंह, नरेंद्र सिंह व जुझार सिंह को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया, जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ