By विनय मिश्रा दिल्ली :- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामय उपस्थिति में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली के ऐतिहासिक भारत मंडपम में भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और जिलाध्यक्षों से लेकर राष्ट्रीय स्तर के तमाम पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसानों को सालाना ₹6,000 प्रदान करने, अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर पहुंचाने और नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने का श्रेय दिया, साथ ही "वंशवादी पार्टियों के घमंडिया गठबंधन" पर भी निशाना साधा।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपने संबोधन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के शासनकाल में हुए परिवर्तनकारी बदलावों का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया। पिछले 75 वर्षों में, भारत ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। प्रत्येक सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास के लिए प्रयास किए हैं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि आज देश का समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास केवल आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल और कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पाया है। श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को प्रत्येक किसानों को सालाना ₹6,000 प्रदान करने, अर्थव्यवस्था को पांचवें स्थान पर पहुंचाने और नक्सलवाद, उग्रवाद और आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने का श्रेय दिया। श्री शाह ने "वंशवादी पार्टियों के घमंडिया गठबंधन" पर भी निशान साधा। उन्होंने योग्यता-आधारित, प्रदर्शन-आधारित राजनीतिक ढांचे के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और इसकी तुलना वंशवादी पार्टियों के नेतृत्व की भूमिकाओं में पारिवारिक उत्तराधिकार को प्राथमिकता देने की प्रवृत्ति से की।
मुख्य बिंदु
· देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 2024 में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और एनडीए सरकार को 400 के पार ले जाना है।
· मोदी 3.0 में देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद से पूर्ण मुक्त हो जायेगा
· देश में चुनावों के दौरान हिंसा फैलाने वाला गठबंधन है INDI अलायन्स
· मोदी जी के परिश्रम, नीतियां और परफॉरमेंस के कारण जनता बार-बार भाजपा को चुनती है
· 100 साल बाद भी सरकारें गिराने के कांग्रेस के रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पायेगा
· मोदी जी की सोच, कर्मठता और परिश्रम से होगा विकसित भारत का निर्माण
· मोदी जी दीपक के लौ की तरह खुद जल कर अँधेरे को दूर कर रहे हैं
· परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन कभी भी देश का भला नहीं कर सकता
· देश में अस्थिरता की जनक है कांग्रेस
· देश और सरहदों की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता
· मोदी जी ने देश की राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को समाप्त किया
* अगर भाजपा में परिवारवाद होता, तो एक चाय बेचने वाले का बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता
श्री
शाह ने कुछ पारिवारिक
पार्टियों के अपने सदस्यों
को मुख्यमंत्री बनाने के एकमात्र लक्ष्य
की ओर इशारा किया,
इसकी तुलना भाजपा के लोकतांत्रिक लोकाचार
से की, जहां एक
बूथ कार्यकर्ता भी राष्ट्रपति या
प्रधानमंत्री बन सकता है।
श्री अमित शाह ने
विपक्ष द्वारा प्रमुख सुधारों का विरोध करने
के पैटर्न के खिलाफ चेतावनी
दी और वंशवादी गठबंधन
शासित राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं
के खिलाफ हिंसा की घटनाओं का
प्रदर्शन किया। एनडीए और वंशवादी घमंडिया
गठबंधन के बीच अंतर
स्पष्ट करते हुए श्री
शाह ने एनडीए को
विकल्प के रूप में
चुनने पर जोर दिया
और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी के कुशल नेतृत्व
में देश की निरंतर
प्रगति का वादा किया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री
अमित शाह ने प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियां
गिनवाते हुए और ऐलान
किया कि 2024 में मोदी 3.0 की
सरकार आने वाली हैं
और पहली बार देश
का गौरव दूनिया ने
महसूस किया है। श्री
शाह नें संदेशखाली हिंसा
पर कहा कि टीएमसी
के राज में महिलाओं
के अधिकार का हनन किया
जा रहा है। इंडी
अलायंस देश में लोकतंत्र
को खत्म करना चाहती
है।
श्री अमित शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पिछले एक दशक के कार्यकाल में देश का समग्र विकास और हर क्षेत्र का अभूतपूर्व कायाकल्प हुआ है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई और इसके अंतर्गत प्रत्येक किसान को सालाना ₹6 हजार की राशि दी गई, जो दिखाता है कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसानों, गरीबों और ग्रामीणों के समुचित विकास और उत्थान के लिए संकल्पित है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पिछले 10 वर्षो में अर्थव्यवस्था के लेकर कई बड़े कदम उठाए और आर्थिक सुधार के लिए समर्पित नीतियां लागू जिसके परिणामस्वरूप आज भारतीय अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान से छलांग लगाकर 5वें स्थान पर आ गई है। भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश का हर वर्ग का तेजी से विकास हुआ है। श्री शाह ने कार्यकर्ताओं से समक्ष भारतीय जनता पार्टी का विकसित भारत का संकल्प पेश करते हुए कहा कि इस अधिवेशन के बाद भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प को लेकर चुनाव में जाएगा। पूरे देश में संशय खत्म हो चुका है और आज पूरे देश ने एकजुट होकर तय कर लिया है कि 2024 में श्री नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे।
श्री
अमित शाह ने भाजपा
के समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करते
हुए कहा कि आगामी
लोकसभा चुनाव में दो खेमे
आमने-सामने हैं। जहां एक
तरफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी के नेतृत्व वाली
एनडीए गठबंधन की सरकार है
और वहीं दूसरी तरफ
कांग्रेस के नेतृत्व में
सारी परिवारवादी पार्टियों वाला घमंडिया गठबंधन
है। गृहमंत्री श्री शाह ने
विपक्ष पर करारा प्रहार
करते हुए कहा कि
घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की
राजनीति का पोषक है
जबकि एनडीए गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर
चलने वाली सरकार है।
श्री शाह ने कहा
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी के 2014 से 2024 तक के कार्यकाल
पर प्रकाश डालते हुए बताया कि
देश में नक्सलवाद, उग्रवाद
और आतंकवाद समाप्ति की ओर है
और आखिरी सांसें गिन रहा है।
श्री शाह ने कहा
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी ने देश को
भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, जातिवाद, वंशवाद आदि से मुक्ति
दिलाई है। माननीय प्रधानमंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने
'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस' की
स्थापना की और धीरे-धीरे ब्रिटिश शासन
से जुड़े राष्ट्रीय प्रतीकों को हटाकर हमें
औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त कर
रहे हैं।
श्री अमित शाह ने कहा अब देश में “डेवलपमेंट अलायंस (NDA) बनाम डायनेस्टिक अलायंस (INDIA)” है। श्री शाह ने कहा कि देश की बागडोर संभालने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से बेहतर कोई नेता नहीं है। अगर भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी नहीं होती तो एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री नहीं बन सकता था। इंडी गठबंधन सात परिवारवादी दलों का गठबंधन है और इन पार्टियों में पिछली चार पीढ़ियों से नेता नहीं बदला है, इन दलों का मुख्य उद्देश अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुनिश्चित करना है और जब बेटों का कल्याण ही मुख्य लक्ष्य हो तो देश का कल्याण कैसे होगा?
श्री
शाह ने बताया कि
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
जी की सरकार के
10 वर्षों के शासन के
बाद आज देश का
प्रत्येक व्यक्ति विकसित भारत का स्वप्न
लेकर आगे बढ़ रहा
है। आज के राजनीतिक
परिदृश्य में जनता ने
विपक्षी दलों को इस
प्रकार नकार दिया है
कि दूर-दूर तक
घमंडिया गठबंधन को सत्ता प्राप्ति
की संभावना नहीं दिखती है
और इसी कारण इन
विपक्षी दलों के नेता
आजकल हर चीज का
विरोध करने लगे हैं।
विपक्षी दलों ने अनुच्छेद
370 हटाने, तीन तलाक खत्म
करने और ओबीसी कमीशन
का विरोध तो किया ही
लेकिन इसके अलावा नारी
शक्ति वंदन अधिनियम के
लागू होने में भी
इन लोगों ने काफी व्यवधान
उत्पन्न किया। श्री शाह ने
विपक्ष को चेतावनी देते
हुए कहा कि कांग्रेस
ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
के निमंत्रण को ठुकरा कर
केवल इस ऐतिहासिक पल
का हिस्सेदार बनने से खुद
को अलग ही नहीं
किया है बल्कि कांग्रेस
ने देश को महान
बनाने की प्रक्रिया से
भी खुद को दूर
कर लिया है। भारत
की जनता विपक्ष का
रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के
निमंत्रण को ठुकराने और
इसके पीछे की इनकी
नीयत को देख भी
रही है और याद
भी रख रही है।
0 टिप्पणियाँ