By राज कुमार नई दिल्ली: दिनांक 12/1/2024 को कटपुतली नगर मै रथ फाउंडेशन की तरफ़ से फाउंडेशन की संस्थापक डॉ अर्पणा शर्मा जी बिंदु शर्मा जी पूजा शर्मा जी प्रतिभा शर्मा जी एवं शक्ति करण क्लब विजया कोटरी जी पायल वेध जी रानी पठानी जी सरोज रूंकता जी ऊषा साभू जी सेल बाला जी और महिला जागृति से अलका शर्मा जी वह हेमलता जी और और कटपुतली नगर से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ डॉ ओपी टॉक एवं प्रमुख सुप्रीमों ठाकुर उदय चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत क्षत्रिय करणी सेना के वह महामंत्री गजेयानंद खींची विकास सेवा समिति उपाध्यक्ष अशोक शर्मा जी एवं आदि के द्वारा कटपुटली नगर में काईट महोत्सव वह मकरसक्रांति का त्योहार मनाया गया वह जिसमे कटपुतली नगर के हजारों बच्चे उपस्थित रहे और उन्हें उपहार भेट दिया गया!
0 टिप्पणियाँ