Hot Posts

8/recent/ticker-posts

श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा में भव्य रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री, अरुण सिंह ने किया रावण दहन

By विनय मिश्रा नई दिल्लीदिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश के चलते दशहरा कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई। तेज के चलते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दशहरा कार्यक्रम श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा में शामिल होने का प्रोग्राम रद्द हो गया। शाह के आगमन के चलते यहां भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात था, जो उनके न आने की खबर सामने आने के बाद धीरे-धीरे हट गया है। इसके बाद शाह के आगमन के बिना ही रावण दहन कार्यक्रम शुरू हुआ। जो कि भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री, अरुण सिंह के द्वारा हुआ। बारिश के बावजूद तनकर खड़े रहे, बुराई पर अच्‍छाई की जीत का संदेश देते जल गए रावण- कुंभकरण, मेघनाद के पुतले।
श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा में भव्य रावण दहन कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री, अरुण सिंह ने किया रावण दहन
रावण दहन से पहले तेज बारिश हुई, जिससे व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई। वर्षा में पुतले भी भीग गए थे, लेकिन इसके बावजूद रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतले तनकर खड़े रहे। बुराई पर अच्छाई का संदेश देते हुए मुख्य अतिथियों ने पुतलों में आग लगाई और इसके साथ ही पुतले धू-धूकर जल उठे।इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री, अरुण सिंह , मॉडल टाऊन विधायक अशोक गोयल एवं रामलीला समिति के पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहे। पूरा मैदान ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। हजारों की संख्या में दर्शक रावण दहन देखने पहुंचे और आतिशबाजी का आनंद लिया।

वहीं श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा में आयोजित रामलीला में अमित शाह  का कार्यक्रम तय था, लेकिन अंतिम समय में रद कर दिया गया। मंच पर मौजूद मॉडल टाऊन विधायक अशोक गोयल और श्री केशव रामलीला कमेटी पीतमपुरा के पदाधिकारियों ने दर्शकों को यह जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ