By विनय मिश्रा नई दिल्ली: रामलीला का आखिरी पड़ाव आ चुका है। गुरुवार को रामलीलाओं में रावण-कुंभकरण संवाद, कुंभकर्ण-विभीषण संवाद से लेकर कुंभकरण वध, मेघनाद वध और अहिरावण वध का मंचन किया जायेगा। आज विजयदशमी के मौके पर रावण वध के दृश्य का मंचन किया जाएगा। देश आज गुरुवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार मना रहा है। शहर-शहर में बुराई और असत्य के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला फूंका जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा दिल्ली में विजयदशमी मनाएंगे। गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा तैयारियों को युद्धस्तर पर अंतिम रूप देने में लगा है।
श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा में गृहमंत्री अमित शाह रावण दहन करने गुरुवार यानी आज आएंगे। इसकी जानकारी रामलीला कमेटी के संयोजक अशोक गोयल ने मीडिया को दी है, बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे अमित शाह आएंगे लेकिन अंतिम तक पुष्टि नहीं हुई थी। सोमवार को इसकी जानकारी देर शाम को दी गई।
यह रहेगा मुख्य आकर्षण: गौरतलब है कि श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा पिछले कई वर्षों से रामलीला का मंचन और रावण दहन किया जा रहा है, जिसमें भारी संख्या लोग रामलीला और रावण दहन देखने के लिए पहुंचते हैं। उधर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि विजयदशमी के दिन देश के कई अन्य बड़े नेता भी उनके यहां पर राम-रावण युद्ध देखने के लिए आएंगे साथ ही कई बड़े नेता भी उनके रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ