Hot Posts

8/recent/ticker-posts

विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में पूनम पांडे की जगह मेजर शालू वर्मा निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका

By चंदन शर्मा नई दिल्ली: दिनांक 27 सितम्बर 2025, लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अभिनेत्री पूनम पांडे की जगह अब  मेजर शालू वर्मा मंदोदरी का किरदार निभाएंगी।

विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में पूनम पांडे की जगह मेजर शालू वर्मा निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका

रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महासचिव सुभाष गोयल ने बताया कि पूनम पांडे ने समिति के आमंत्रण पर मंदोदरी की भूमिका निभाने के लिए सहमति दी थी, लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद विभिन्न संस्थानों और समाज के वर्गों से आपत्तियां सामने आईं। समिति का मानना है कि इससे रामलीला के मूल उद्देश्य—प्रभु श्रीराम का संदेश समाज तक पहुँचाना—में बाधा उत्पन्न हो सकती थी।

गहन विचार-विमर्श के बाद समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस बार मंदोदरी की भूमिका मेजर शालू वर्मा को दी जाए। अर्जुन कुमार ने कहा, “इस वर्ष हमारी रामलीला भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित है। इसी कारण हमने निर्णय लिया कि सेना से जुड़े कलाकारों को प्रमुख भूमिकाएं दी जाएं। मंदोदरी की भूमिका मेजर शालू वर्मा निभाएंगी। उनके अलावा भी सेना के चार-पाँच लोग रामलीला में महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।”

इस निर्णय को लेकर समिति और दर्शकों में उत्साह है, क्योंकि पहली बार रामलीला मंचन में सेना के अधिकारी इतने बड़े पैमाने पर भाग ले रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ