By विनय मिश्रा नई दिल्ली: दिल्ली की केशव रामलीला पीतमपुरा रामलीला का आयोजन मॉडल टाऊन विधायक अशोक गोयल जी की और से किया जा रहा है, जो बहुत अलग और आधुनिक ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। श्री केशव रामलीला कमेटी ने इस पूरे रामलीला मंचन को सुंदर ढंग से बनाया है। श्री केशव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल देवराह ने कहा कि आज की तकनीक से लीला का मंचन किया जा रहा है। श्री केशव रामलीला कमेटी नेताजी सुभाष पैलेस पीतमपुरा में आयोजित रामलीला को सभी आयु वर्ग के लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
23 सितंबर आज श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा में आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल अपनी मधुर वाणी में ‘राम को लाएँ हैं – हम उनको लाएँगे’ जैसे भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्री केशव रामलीला कमेटी इस बार मीडिया चर्चा में का केंद्र बनी हुई है । बतादें कि मंच पर प्रतिदिन सम्पूर्ण रामायण का एक अलग ही अंदाज़ में प्रस्तुतिकरण हो चुनावों में चर्चित गीत "जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे " गाने वाले गायक कन्हैया मित्तल भी मंगलवार को रामलीला के मंच पर आने वाले हैं ।
श्री केशव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा ने बताया कि सनातन धर्म मे महामृत्युंजय मंत्र का बहुत अधिक महत्व है । महामृत्युंजय मंत्र, जिसे "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्" कहा जाता है, एक अत्यंत प्राचीन वेदिक मंत्र है जो भारतीय सनातन संस्कृति में मृत्यु और रोग को भी परास्त करने की शक्ति रखता है । इस मंत्र का प्रयोग मृत्यु के प्रति रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए किया जाता है,और यह शिव भगवान की प्राप्ति के लिए प्राणायाम की प्रक्रिया का भाग भी होता है।
हमारा उद्देश्य भारत की महान सांस्कृतिक विरासत से युवा पीढ़ी को रूबरू करवाना है,यही वजह है कि कमेटी इस बार पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित हमारी युवा पीढ़ी को सनातन से जोड़ने का काम कर रही है । यहां प्रतिदिन संपूर्ण रामायण एक अलग ही अंदाज में प्रस्तुत की जाती है। गायक कन्हैया मित्तल के बाद बुधवार को श्री केशव रामलीला कमेटी एनसीपी पीतमपुरा द्वारा आयोजित संपूर्ण रामलीला के पावन अवसर पर प्रसिद्ध डांडिया क्वीन शिबानी कश्यप अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर इस भव्य आयोजन की शोभा बढ़ाएँगी।

0 टिप्पणियाँ