By विनय मिश्रा नई दिल्ली: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वूमन आर्टिस्टिक, मैंस आर्टिस्टिक और रिदमिक जिमनास्टिक के क्वालिफिकेशन मुकाबलों में देश के अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागी युवाओं ने दमखम दिखाया। वूमन के रिदमिक जिमनास्टिक इवेंट में पूरी तरह से महाराष्ट्र का दबदबा दिखा, इस इवेंट में महाराष्ट्र की जिमनास्टों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जबकि दिल्ली की जिमनास्टों ने भी उन्हें कड़ी टक्कर दी है। फिलहाल यह इवेंट अभी जारी है। इस इवेंट का फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा और क्वालीफिकेशन की घोषणा मंगलवार सुबह की जाएगी। इस इवेंट में हुक, रिबन, बॉल और क्लब्स के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।
वूमन आर्टिस्टिक जिमनास्टिक: बैलेंसिंग बीम और फ्लोर एक्सरसाइज में महाराष्ट्र और बंगाल का जलवा
जूनियर आयु वर्ग के वूमन आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स के बैलेंसिंग बीम इवेंट में महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और केरल की जिमनास्टों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। वहीं फ्लोर एक्सरसाइज में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा और कर्नाटका की जिमनास्टों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
वूमन इंडिविजुअल ऑल राउंड में 12 प्रतिभागियों ने पाया फाइनल टिकट
वूमन कैटेगरी के इंडिविजुअल ऑल राउंड इवेंट में कुल 12 जिमनास्टों ने क्वालिफिकेशन के बाद फाइनल में एंट्री ली। इन खिलाड़ियों में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उड़ीसा, मणिपुर, कर्नाटका, केरल और तेलंगाना जैसे राज्यों की प्रतिभागी शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त मणिपुर और दिल्ली की दो जिमनास्टों को रिजर्व कैटेगरी में भी रखा गया है, जो फाइनल मुकाबले में चोट या तकनीकी कारणों से मौका पा सकती हैं।
मैंस इंडिविजुअल ऑल राउंड: दिल्ली और यूपी के जिमनास्टों ने किया शानदार प्रदर्शन
लड़कों के इंडिविजुअल ऑल राउंड क्वालिफिकेशन में कुल 15 जिमनास्टों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इन जिमनास्टों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल और गोवा के जिमनास्ट शामिल हैं। गोवा और मणिपुर के दो खिलाड़ियों को भी रिजर्व सूची में रखा गया है।
हॉरिजॉन्टल बार और वॉल्टिंग टेबल में दिखा मुकाबले का रोमांच
टेक्निकल इवेंट्स की बात करें तो हॉरिजॉन्टल बार में यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल और उड़ीसा के जिमनास्ट फाइनल में पहुंचे। पैरेलल बार इवेंट में यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और गोवा के जिमनास्टों ने क्वालिफाई किया। वॉल्टिंग टेबल जैसे हाई इंटेंसिटी इवेंट में दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।
इस मौके पर बिहार सरकार के लेबर कमिश्नर एवं बिहार भवन के सीएओ श्री कुमार दिग्विजय और जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष श्री कौशिक बीड़ीवाला भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके हुनर की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 टिप्पणियाँ