Hot Posts

8/recent/ticker-posts

खेल पत्रकारों ने डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा से मुलाकात की और अपनी परेशानियों से अवगत करवाया

By विनय मिश्रा नई दिल्लीदिल्ली आईपीएल के दौरान दिल्ली के पत्रकारों को हो रही परेशानी को लेकर आज पत्रकारों के एक दल ने डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा मामा से मुलाकात कर अपनी समस्याओं की जानकारी प्रदान की। 

खेल पत्रकारों ने डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा से मुलाकात की और अपनी परेशानियों से अवगत करवाया

पत्रकारों ने अशोक शर्मा को बताया कि आईपीएल में कुछ एजेंसी और पत्रकारों के कार्ड समय रहते नहीं बनाए गए हैं। जिसको लेकर वह लगातार स्थानीय मीडिया के अधिकारियों से भी अनुरोध करते रहे हैं मगर किसी भी पत्रकार का कार्ड नहीं बनाया गया। इसके चलते कई पत्रकार अपने अखबार के लिए आईपीएल की कवरेज भी नहीं कर सके।  मालूम हो कि दिल्ली में अब केवल दो ही मैच शेष बचे हैं एक मैच मंगलवार यानी की 29 अप्रैल को और एक 11 मई को खेला जाना है। 

इसके अलावा पत्रकारों ने बताया की किस तरह की परेशानी पत्रकारों को हो रही है। अक्सर देखा यह गया है कि मैच के दौरान प्रेस बॉक्स में आउटसाइडर भी भीतर जाकर बैठ जाते हैं । जिसके कारण काम करने वाले पत्रकारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस हो हल्ले को रोकने के लिए भी कई बार डडीडीसीए के मीडिया से जुड़े अधिकारियों को बताया भी गया, मगर इसका कोई हल नहीं निकल पाया।

इसी तरह कुछ ऐसे मीडिया कर्मियों को के भी कार्ड बनाए गए जिनका खेल से कोई लेना देना नहीं है उन्हीं के चलते खेलों के पत्रकारों का कार्ड नहीं बन पाया है । पत्रकारों ने यह भी बताया कि कुछ पत्रकारों को दिल्ली के बाहर मैच कवर करने ।  लेकिन उनके कार्ड राजधानी में न पहुंचने के कारण वह कोई भी मैच कवर नहीं कर पाए । 

इस दौरान सचिव अशोक शर्मा ने पत्रकारों की समस्त बातें सुनने के बाद  विश्वास दिलाया कि ऐसा दोबारा नहीं होगा। उन्होंने डीसीए द्वारा पत्रकारों को देखने वाले अपने अधिकारी अरुण खुरान को भी मीडिया के सामने बुलाकर उनकी परेशानियों को जल्द हल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां भी कमी रही है उसे दूर किया जाएगा। अशोक शर्मा ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि अगली बार कार्ड बनाते वक्त स्थानीय पत्रकारों का भी सहयोग लिया जाएगा।  जिससे पूछने के बाद खेल पत्रकारों के ही कार्ड फाइनल किए जाएंगे। 

उनसे मिलने वाले पत्रकारों के ग्रुप में सीनियर पत्रकार राकेश थपलियाल, विजय कुमार, प्रभात कुमार, शुभम, रवीश बिष्ट सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ