By विनय मिश्रा नई दिल्ली: दिल्ली, 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक भोपाल की लोअर लेक में ‘भारतीय क्याकिंग एवं कैनोइंग’ की तरफ से आयोजित 35वीं जूनियर पुरुष-महिला राष्ट्रीय क्याकिंग एवं कैनोइंग चैंपियनशिप में ‘दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग’ कि तरफ से गए दिल्ली के खिलाड़ियों ने दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए कई गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। बता दें कि ये वही दिल्ली के खिलाड़ी हैं, जो दिल्ली की यमुना नदी में रात दिन प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं और अपनी प्रतिभा का परचम देश और विदेश में लहराते हैं।
दिल्ली की वॉटर स्पोर्ट्स टीम ने भोपाल की लोअर लेक में आयोजित 35वीं नेशनल कायाकिंग और कैनोइंग चैंपियनशिप में दिल्ली की वॉटर स्पोर्ट्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते कई गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक हासिल किए जो इस प्रकार हैं-
के-1 1000 मीटर जूनियर पुरुष वर्ग में मयंक ने स्वर्ण पदक जीता।
सी-4 1000 मीटर जूनियर महिला वर्ग में अन्नू, रिया, तनुजा और सलोनी ने कांस्य पदक जीता।
के-1 1000 मीटर जूनियर महिला वर्ग में कुलसुम ने रजत पदक हासिल किया।
के-2 1000 मीटर जूनियर पुरुष वर्ग में वंश और मयंक ने कांस्य पदक जीता।
सी-4 500 मीटर जूनियर पुरुष वर्ग में मनीष, ताशु, तरुण और नितिन ने कांस्य पदक जीता।
सी-4 500 मीटर जूनियर महिला वर्ग में रिया, अन्नू, सलोनी और तनुजा ने रजत पदक जीता।
सी-1 500 मीटर में अनिशा आर्या ने रजत पदक जीता।
बता दें कि पदक जीतने की यह उपलब्धि दिल्ली के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। टीम दिल्ली के खिलाड़ियों की इस जीत और कामयाबी पर ‘दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन’ के अध्यक्ष का डॉ. यू.के चौधरी का कहना है कि क्याकिंग एवं कैनोइंग वॉटर स्पोर्ट्स दिल्ली की मां यमुना में खेले जाने वाला एक मात्र साहसिक और आकर्षक खेल होने के साथ ही बहुत मेहनत का खेल है, और खिलाड़ियों की इसी मेहनत का नतीजा है कि ये खिलाड़ी पदक जीत देश और हमारा नाम रौशन करते हुए हैं। इन खिलाड़ियों की जीत पर ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब’ के अधिकारियों और कोच व सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ