Hot Posts

8/recent/ticker-posts

दिल्ली से उतर प्रदेश में घुसते गाजियाबाद नगर निगम लोगो को कूड़े के ढेर से स्वागत करता हुआ

Published by : BST News Desk

गाजियाबाद नगर निगम की घोर लापरवाही की वजह से लगभग 7 से 8 फिट उच्च कूड़े का ढेर हैं  तुलसी निकेतन एसीपी ऑफिस से 100 मीटर पहले कूड़े का ढेर देख सकते इस कूड़े की  ढेर में किसी ने आग लगा दिया वार्ड 20 के निगम पार्षद यशपाल पहलवान मोके पर पहुच कर  फायर विभाग को फोन कर सूचना दिया धुंआ इतना हैं कि लोगो का सास लेना मुश्किल हो रहा हैं वही पास में रामलीला का मंचन हो रहा हैं वही पेड़ भी झुलस रहे है । 

दिल्ली से उतर प्रदेश में घुसते गाजियाबाद नगर निगम लोगो को कूड़े के ढेर से स्वागत करता हुआ

जहां उत्तर प्रदेश सरकार करोड़ों की लागत से दिल्ली यूपी सीमा  दिल्ली वजीरबाद रोड पर स्वागत द्वार बनवा रही है वहीं उसी द्वार से 100 मीटर की दूरी पर 7 से 8 फुट लगभग दिल्ली वजीराबाद रोड पर 100 मी लंबा जो की कूड़े का ढेर लगा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ