Published by : BST News Desk
शिवसेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सावन के पवित्र महीने में देर रात खन्ना के शिवपुरी मन्दिर में कुछ शरारती तत्व भगवान भोलेनाथ जी के शिवलिंग को खंडित कर सोने चांदी व गोलक लूट कर ले गए इसके साथ माता जी की सोने की नथ व मुकुट भी ले गए ये लोग बडे बेखौफ तरीके से घटना को अंजाम दे रहें थे जो कि कैमरों में दिखाई दे रहा है इस घटना से सभी सकतें में हैं।
वहीँ शिवसेना युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी ने कहा कि इन दरिंदों को जल्दी पकड़ कर इनको फाँसी की सजा दी जाए जिन्होंने हमारे भोलेनाथ जी के शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया। चेयरमैन एस डी पुरी ने कहा कि पूरा हिन्दू समाज इस बेअदबी से बहुत दुखी है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इन दरिंदों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए और मंदिरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को कोई उचित कदम उठाना चाहिए तांकि कहीं भी कोई अनहोनी घटना ना घट सके।
0 टिप्पणियाँ