Published by : BST News Desk
शिवसेना युवा मोर्चा की मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान आर डी पुरी और राष्ट्रीय चेयरमैन एस डी पुरी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा, कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में कुछ दिन पहले बांग्लादेश सरकार का जो तख्तता पलट हुआ है उसकी वजह से वहां पर रह रहे हमारे हिंदू परिवारों के ऊपर आतंकवादियों और उपर्दविओं ने हमला करके हिंदू परिवारों के कत्ल किए हैं ,औरतों के साथ बलात्कार हो रहे हैं बच्चों और बूढ़ों को मारा जा रहा है। मंदिर तोड़े जा रहे हैं, मूर्तियां फेंकी जा रही हैं, घरों को आग लगाई जा रही है।
लेकिन अभी तक दुनिया भर के मानव अधिकार संगठनों ने बांग्लादेश में रह रहे हमारे हिंदू भाई बहनों की कोई मदद नहीं की है और ना ही उनकी मदद में कोई बयान जारी किया है ना ही इंटरनेशनल लेवल पर बांग्लादेश में रह रहे हमारे हिंदू भाई बहनों की किसी ने कोई मदद की है। पार्टी प्रधान आर डी पुरी ने केन्द्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में मुसीबत में फंसे हिंदुओं की तुरंत आपातकालीन मदद की जाए।
वहीँ चेयरमैन एस डी पुरी ने कहा की वहाँ की स्थिति बहुत ही नाजुक है जल्दी से जल्दी बांग्लादेश में रह रहे हमारे हिंदू भाई बहनों को सुरक्षित जगह पहुंचा कर उनका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए और होने वाले बड़े नुकसान से उनको बचाया जाए।
0 टिप्पणियाँ