Published by : BST News Desk
जम्मू कश्मीर: दिनांक 23 सितंबर 2025, शारदीय नवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर परमहंस पूज्यपाद श्री गोविंदानंद स्वामी जी ने कश्मीर स्थित राजा राजेश्वरी श्री खीर भवानी माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ द्वितीय दिवस की मंगलमयी शुरुआत की।
इस अवसर पर स्वामी जी ने जगतजननी माता से कश्मीर की धरती पर सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की। पूजा उपरांत मंदिर प्रांगण में उपस्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ उन्होंने आत्मीय संवाद स्थापित किया और उन्हें धर्म, संस्कार एवं ज्ञान के पथ पर अग्रसर रहने का प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वामी जी मानसबल ग्राम स्थित एक पर्वतीय क्षेत्र में पहुंचे, जहाँ हाल ही में खनन कार्य के दौरान प्रकट हुए एक स्वयंभू शिवलिंग का उन्होंने विधिपूर्वक दिव्य जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने इस स्थल को "श्री मानस महादेव गुहा मंदिर" के नाम से अभिहित करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी (SHO) को इस मंदिर की रक्षा-संरक्षा सुनिश्चित करने तथा ग्रामवासियों को इसके धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व से अवगत कराने का परामर्श भी दिया।
यात्रा के अंतिम चरण में पूज्य स्वामी जी ने मानसबल ग्राम के प्राचीन शिवालय में दर्शन एवं पूजन किया। यह शिवालय अत्यंत प्राचीन है, जिसका अधिकांश भाग अब भूमि में समाहित हो चुका है तथा केवल ऊपरी ढांचा ही वर्तमान में दृश्य रूप में विद्यमान है। स्वामी जी ने इस स्थल के संरक्षण एवं पुनरुद्धार की आवश्यकता पर भी बल दिया।

0 टिप्पणियाँ