By विनय मिश्रा नई दिल्ली: 28 अप्रैल को सायं 7:30 बजे, सफदरजंग अस्पताल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च का आयोजन NMO VMMC यूनिट तथा अस्पताल की अन्य संघटनों के सहयोग से किया गया, जिसमें सीनियर डॉक्टर्स, रेज़िडेंट डॉक्टर्स, एमबीबीएस छात्र, नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सा समुदाय के अन्य सदस्यों सहित लगभग 400 से 500 लोगों ने सहभागिता रही।
मार्च की शुरुआत मुख्य ओपीडी भवन से हुई, जो अस्पताल परिसर का भ्रमण करते हुए कॉलेज भवन के सामने स्थित भगवान महावीर जी की प्रतिमा के पास समाप्त हुआ।
हाथों में मोमबत्तियाँ लिए सभी ने शांति, संवेदना और एकजुटता का संदेश दिया। यह आयोजन उन परिवारों के प्रति सदभावना और संवेदना प्रकट करने के लिए किया गया जिन्होंने इस निर्मम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोया है।
0 टिप्पणियाँ