Hot Posts

8/recent/ticker-posts

आईसीएआई (ICAI) 2025 की थीम- ‘विश्वसनीय’ ने एआईएमसीएमएम 2025 के दौरान अकाउंटिंग एवं फाइनैंस में भरोसे और लीडरशिप को आयाम देने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की

By विनय मिश्रा नई दिल्ली22 मार्च, 2025, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) 21 से 23 मार्च के बीच नई दिल्ली में ऑल इंडिया मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स मीट (एआईएमसीएमएम 2025) का आयोजन कर रहा है। इस तीन दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम में 1400 से अधिक क्षेत्रीय परिषद सदस्य, मैनेजिंग कमेटी सदस्य तथा सीपीई स्टडी सर्कल्स एवं चैप्टर्स के संयोजक और उप-संयोजक हिस्सा लेंगे। ये सभी प्रतिनिधि विकसित भारत के दृष्टिकोण के मद्देनज़र आईसीएआई की फंक्शनिंग, प्रशासन एवं सामरिक दृष्टिकोण पर अपने विचार साझा करेंगे।  

आईसीएआई (ICAI) 2025 की थीम- ‘विश्वसनीय’ ने एआईएमसीएमएम 2025 के दौरान अकाउंटिंग एवं फाइनैंस में भरोसे और लीडरशिप को आयाम देने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री पी.पी. चौधरी, माननीय संसद सदस्य (लोक सभा), चेयरपर्सन, जेपीसी-वन नेशन वन इलेक्शन और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने देश भर से इस मंच पर एकजुट होने वाले प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की। 

भारत के आर्थिक परिवेश में पारदर्शिता, अनुपालन और वित्तीय प्रशासन में उनकी भूमिका पर बात करते हुए श्री पी.पी. चौधरी ने कहा, ‘‘आईसीएआई हमारे देश के फाइनैंशियल इकोसिस्टम की रीढ़ रहा है, जो पारदर्शिता, अनुपालन और आर्थिक विकास को सुनिश्चित करता है। चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, फाइनैंशियल विशेषज्ञों से कहीं बढ़कर होते हैं। वे सम्पत्ति के सृजन को बढ़ावा देकर आर्थिक विकास में मुख्य भूमिका निभाते हैं। कर संग्रहण में आपका योगदान सीधे समाज और देश के विकास को समर्थन देता है। भारत को विकसित देश बनाने में चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि आपने जीएसटी तथा आईबीसी 2016 को सहजता से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपकी विशेषज्ञता, आपके रूझान और योगदान आर्थिक विकास को गति प्रदान करने वाली नीतियों को प्रोत्साहित करते हैं।’’ 

तीन दिनों के दौरान यह आयोजन आईसीएआई की विभिन्न कमेटियों की कार्यप्रणाली पर रोशनी डालेगा। आईसीएआई के काउन्सिल सदस्य अनुपालन, पेशेवर नैतिक मूल्यों तथा आईसीएआई के राष्ट्र-उन्मुख दृष्टिकोण पर जानकारी देंगे। 

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए सीए चरणजोत सिंह, नंदा, प्रेज़ीडेन्ट, आईसीएआई ने कहा, ‘‘उत्कृष्टता, स्वतन्त्रता एवं अखंडता के मूल्यों को बढ़ावा देते हुए आईसीएआई हमेशा से भरोसे पर्याय रहा है। इस साल की थीम विश्वसनीय हमारे पेशे तथा विकसित देश के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। हम राष्ट्र के प्रति समर्पित 14 लाख से अधिक सदस्यों एवं छात्रों की मजबूत कम्युनिटी हैं। संस्थान हमें विश्वस्तरीय विशेषज्ञता के साथ सक्षम बनाकर भारत को अकाउन्टेन्ट्स के ग्लोबल हब के रूप में स्थापित करता है। इस विश्वस्तीरय परिवेश में भविष्य के लिए तैयार होने के लिए ज़रूरी है कि हम नई तकनीकों जैसे एआई, आईओटी, ब्लॉकचेन, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी एवं इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी को अपनाएं। भारत 68 फीसदी एआई पहलों में अग्रणी है और आईसीएआई भी इसका एक भाग है। आईसीएआई ने विशेष कमेटी ‘आईसीएआई में एआई’ का गठन भी किया है। एआईएमसीएमएम 2025 इस पेशे के लीडर्स को सशक्त बनाने और इस पेशे के विकास को गति प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण मंच है।’’ 

इस अवसर पर सीए प्रसन्ना कुमार डी, वाईस प्रेज़ीडेन्ट आईसीएआई ने कहा, ‘‘एआईएमसीएमएम 2025 आईसीएआई के लीडरशिप एवं प्रशासन को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। बड़ी संख्या में उपस्थिति के साथ यह अब तक का सबसे बड़ा संस्करण है, जिसमें क्षेत्रीय एवं शाखा लीडरों ने एक जुट होकर इस पेशे की अखंडता पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया है। आईसीएआई पेशेवरों के कौशल, डिजिटल रूपान्तरण एवं पारदर्शिता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए फाइनैंशियल परिवेश के विकास में मुख्य भूमिका निभाता है। ईआरपी सिस्टम की शुरूआत अकाउन्टिंग एवं अनुपालन को संरेखित कर दक्षता को बढ़ाने में कारगर होगी।’’

एआईएमसीएमएम 2025 का आयोजन आईसीएआई के प्रेज़ीडेन्ट के दृष्टिकोण के इर्द-गिर्द रहा। चरणजोत सिंह नंदा ने थीम ‘विश्वसनीय’ और भारत के आर्थिक विकास में भरोसेमंद पार्टनर्र के रूप में आईसीएआई की भूमिका पर रोशनी डाली। संस्थान के मार्गदर्शक सिद्धान्त इस वर्ष की बदलावकारी प्रगति को गति प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। 

V- Vision for Viksit Bharat 

• I - Integrity & Ethics 

• S- Sustainability & Social Impact

• H - Holistic Professional and Leadership Development 

• W - Wellness & Work-life Balance

• A - Accelerating Digital Transformation

• S - Stakeholder Engagement 

• N - Nation-first Approach

• I - Innovation & Entrepreneurship

• Y- Youth and Women Led Development

• A – Accountability, Trust and Transparency

एआईएमसीएमएम 2025 का उद्देश्य बुनियादी स्तर पर आईसीएआई की लीडरशिप को मजबूत बनाना और इस पेशे के सुनहरे दौर का मार्ग प्रशस्त करना है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ