Hot Posts

8/recent/ticker-posts

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई

By विनय मिश्रा नई दिल्ली

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त के साथ रविवार को होने वाले फाइनल में प्रवेश किया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा फाइनल बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला जायेगा। उस मैच का विजेता फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगा।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी चुनी और पहले खेलते हुए 264 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन स्टीवन स्मिथ ने 73 रन बनाये, और भारत की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब हुई, 4 रन के स्कोर पर पहला विकेट कूपर कॉनली के रूप में गिरा। इसके बाद क्रीज़ पर आये ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करी। हेड ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने से पहले 5 चौकें और 2 छक्के के साथ 33 गेंद में 39 रन की पारी खेली।

भारतीय स्पिनर के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ को रन बनाने में परेशानी में नज़र आ रही थी। तीसरे विकेट के लिए स्टीवन स्मिथ और लाबुशेन की 85 बॉल पर 56 रन की खतरनाक पार्टनरशिप दिखती नज़र आयी तभी जडेजा ने लाबुशेन को 29 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। लाबुशेन ने 2 चौकें और 1 छक्का के साथ 36 बॉल पर 29 रन बनाये। स्मिथ एक छोर पर डटे रहे और क्रीज़ पर आये जोश इंग्लिश के साथ मिलकर चौथी विकेट के लिए 27 बॉल पर 34 रन की साझेदारी करी। जोश इंग्लिश 12 बॉल पर 11 रन बनाकर जडेजा के शिकार बने।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी फाइनल में करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई

ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 4 चौकें और 1 छक्के की बदौलत 96 बॉल पर 76 रन की जुझारू पारी खेली। स्मिथ ने आउट होने से पहले एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 58 बॉल पर 54 रन की साझेदारी करी। मोहम्मद शमी ने स्मिथ का विकेट बोल्ड कर के लिया। इस बीच अच्छे फॉर्म में चल रहे एलेक्स कैरी ने 8 चौकें और 1 छक्का लगाकर 57 बॉल पर 61 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

स्कोर कार्ड: ऑस्ट्रेलिया 

हेड - 33 बॉल 39 रन, कूपर कॉनली- 9 बॉल 0 रन, स्टीवन स्मिथ - 96 बॉल 73 रन, लाबुशेन - 36 बॉल 29 रन, जोश इंग्लिश - 12 बॉल 11 रन, एलेक्स कैरी - 57 बॉल 61 रन, ग्लेन मैक्सवेल - 5 बॉल 7 रन, ड्वारश्विस - 29 बॉल 19 रन, एडम जम्पा - 12 बॉल 7 रन, नाथन एलिश - 7 बॉल 10 रन, तनवीर सांग - 1 बॉल 1 रन

भारत गेंदबाज़ी:

शमी = 10-0-48-3, हार्दिक पांड्या = 5.3-0-40-1, कुलदीप यादव = 8-0-44-0, वरुण चक्रवर्ती = 10-0-49-2, अक्षर पटेल = 8-1-43-1, रविद्र जडेजा = 8-1-40-2


भारत ने 265 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए, 43 रन पर अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 28 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाकर कॉनली की गेंद पर Lbw आउट हुए। वही शुभमन गिल ने 11 बॉल पर 8 रन बनाये जिसमें 1 चौका लगाकर ड्वारश्विस की गेंद पर बोल्ड हुए। भारतीय टीम ने इसके बावजूद 4 विकेट से मैच जीत लिया था।

भारतीय टीम के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली ने मैच जिताने के जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली। कोहली ने श्रेयश अय्यर के साथ मिलकर टीम को संकट से उभारा और तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने 98 बॉल पर 84 रन बनाये जिसमें 5 चौकें शामिल थे। वही श्रेयस अय्यर ने 62 बॉल पर 45 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौकें लगाए। विराट कोहली ने अपने कैरियर का 74 वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 8,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे खिलाड़ी थे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शानदार फार्म में चल रहे विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया, कि उनको वनडे क्रिकेट में "चेज" मास्टर क्यों कहा जाता हैं।

भारत का पांचवा विकेट 225 के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में गिरा तब भारत को जितने के लिए 40 रन की जरुरत थी। तभी क्रिज़ पर आये हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और छठी विकेट के लिए 31 बॉल पर 34 रन की साझेदारी करी। हार्दिक पांड्या ने आउट होने से पहले 3 छक्के और 1 चौकें के साथ 24 बॉल पर 28 रन की पारी खेली। वही के एल राहुल ने 2 चौकें और 2 छक्के के साथ 34 बॉल पर 42 रन की नाबाद पारी खेली। अक्षर पटेल ने 1 चौका और 1 छक्का के साथ 30 बॉल पर 27 रन की अहम पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। केएल राहुल ने विजयी छक्का लगाकर भारत को शानदार जीत दिलवाई।

स्कोर कार्ड : भारत 

रोहित शर्मा - 29 बॉल 28 रन, शुभमन गिल - 11 बॉल 8 रन, विराट कोहली - 98 बॉल 84 रन, श्रेयश अय्यर - 62 बॉल 45 रन, अक्षर पटेल - 30 बॉल 27 रन, केएल राहुल - 34 बॉल 42 रन, हार्दिक पांड्या - 24 बॉल 28 रन, रविंद्र जडेजा - 1 बॉल 2 रन

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ी:

बेन ड्वारश्विस = 7-0-39-1, नाथन एलिस = 10-0-49-2, कूपर कॉनली = 8-0-37-1, एडम जम्पा = 10-0-60-2, तनवीर संघा = 6-0-41-0, ग्लेन मैक्सवेल = 6.1-0-35-0, ट्रैविस हेड = 1-0-6-0

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब विराट कोहली को दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ