By चंदन शर्मा फ़रीदाबाद: फ़रीदाबाद स्थित संजय गांधी मेमोरियल नगर जी ब्लॉक एसजीएम में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने निशुलक नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन किया। संस्था के प्रधान राजीव तंवर और उप प्रधान जगमोहन शर्मा ने बताया की संजय गांधी मेमोरियल नगर में काफी संख्या में बुजुर्ग लोग रहते हैं जो आंखों की जांच के लिए बाहर डॉक्टर के पास नहीं जा पाते हैं। उनकी सुविधा व नियमित नेत्र जांच के लिए ऑप्टिविजन के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में संजय
गांधी मेमोरियल नगर के करीब 80 से 100 लोगों ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर नेत्रों की
जांच करवाई। आज के समय में लोग खाली समय में खेलने व परिवार को समय देने की बजाए फोन
का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से उनकी आंखों पर काफी असर पड़ता है। शिविर में पहुंचे
एक बुजुर्ग के आंखों में दर्द और लाल होने की समस्या देखने को मिली।
इस मौके पर
उप प्रधान नीना आचार्य, सचिव संजय शर्मा, संयुक्त सचिव नंदलाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण
दत्ता, लेखा परिषक इंद्रजीत यादव, कैशियर सुभाष सिंह, सहायक कैशियर पवन सिंघला, गजेंद्र
भाटी, प्रचार मंत्री भूपेन्द्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कौशिक, संदीप बिधूड़ी,
प्रबंधक भूपेन्द्र शर्मा, कार्यकर्ता बॉबी, माधव व अमित दायमा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ