ईरान
के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ
लोगों को ले जा
रहा चॉपर के क्रैश
होने के बाद इस
हादसे में सभी लोगों
की जान चली गई।
जिस जगह हेलीकॉप्टर क्रैश
हुआ, वहां पर मलबा
मिलने के बाद मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो
इस चॉपर हादसे में
कोई भी जिंदा नहीं
बचा है।
रईसी का हेलीकॉप्टर
उस समय क्रैश हो गया था जब वह पूर्वी अजरबैजान प्रांत में बांध का उद्घाटन करके लौट
रहे थे।रईसी का हेलीकॉप्टर उस फ्लीट का हिस्सा था जो राष्ट्रपति को काफिले में शामिल
था। इस फ्लीट में कुल तीन हेलीकॉप्टर थे। जिनमें से दो वापस लौट आए थे। लेकिन राष्ट्रपति
रईसी के हेलीकॉप्टर का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
राष्ट्रपति
के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किसी के जीवित बचे होने की संभावना नहीं है. हालांकि, बचावकर्मी
अभी भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचे हैं. ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के अध्यक्ष
ने इसकी पुष्टि की है कि बचाव और खोज टीमों ने राष्ट्रपति राईसी के दुर्घटनाग्रस्त
हेलीकॉप्टर की पहचान कर ली है।
राष्टपति
रईसी के साथ हेलिकॉप्टर में कौन-कौन थे सवार?
ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम ने बताया कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ उस हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज की शाही इमाम मोहम्मद अली अलहाशेम के साथ-साथ एक पायलट, को-पायलट, चालक दल प्रमुख, सुरक्षा प्रमुख और एक सुरक्षा गार्ड सवार थे।
ईरान की रेड
क्रिसेंट सोसायटी के प्रमुख ने कहा कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। हालांकि,
अभी हादसे कैसे हुआ इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एक्सपर्ट का मानना
है कि रईसी का हेलीकॉप्टर अचानक आए कोहरे का शिकार बन गया।
0 टिप्पणियाँ